अभाविप ने शिक्षा से समाज तक प्रभावी नेतृत्व की सशक्त पीढ़ी तैयार की है: अभिनव मिश्र
प्रतापगढ़, 09 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुंडा नगर इकाई द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं अभाविप के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुंडा स्थित भगवत प्रसाद इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्
अभाविप ने शिक्षा से समाज तक प्रभावी नेतृत्व की सशक्त पीढ़ी तैयार की है: अभिनव मिश्र


प्रतापगढ़, 09 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुंडा नगर इकाई द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं अभाविप के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर कुंडा स्थित भगवत प्रसाद इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य अभिनव मिश्र तथा जिला संयोजक अमर सिंह उपस्थित रहे।

अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य अभिनव मिश्र ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी विशिष्ट कार्यपद्धति और रचनात्मक दृष्टिकोण के कारण विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुकी है। अभाविप का कार्य केवल शैक्षिक परिसरों तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र में समस्याओं के निवारण हेतु कार्य कर रही है। विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए प्रभावी नेतृत्व और संवेदनशील कार्यकर्ताओं की एक सशक्त पीढ़ी को तैयार किया है। अभाविप न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण का कार्य करती है, बल्कि उन्हे जिम्मेदार नागरिक बनाने का भी कार्य करती है।

अभाविप कुंडा जिला प्रमुख डॉ सृष्टि कुशवाहा, जिला संयोजक अमर सिंह एवं विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शमनोज सिंह सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किए और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में विद्यार्थी की भूमिका को समझते हुए अभाविप से जुड़ने की प्रेरणा ली।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी