नैनीताल जनपद में बारिश से 1 राज्य मार्ग सहित 6 मार्ग बंद
नैनीताल, 9 जुलाई (हि.स.)। जिला व मंडल मुख्यालय में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बारिश का क्रम जारी रहा। जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी कहीं अधिक तो कहीं बारिश जारी है। बारिश के कारण जनपद में 1 राज्य मार्गों-रामनगर भंडारपानी सहित 6 मार्ग मलबा आने से हो ग
कोहरे के साथ सुंदर नजर आ रही सरोवरनगरी।


नैनीताल, 9 जुलाई (हि.स.)। जिला व मंडल मुख्यालय में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बारिश का क्रम जारी रहा। जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी कहीं अधिक तो कहीं बारिश जारी है। बारिश के कारण जनपद में 1 राज्य मार्गों-रामनगर भंडारपानी सहित 6 मार्ग मलबा आने से हो गये हैं। बंद मार्गों में देवीपुरा सौड़, फतेहपुर-बेल, देवली महतोली, हरीशताल तथा खुजेटी-भौनरा मार्ग भी शामिल हैं। काठगोदाम हैड़ाखान साननी सिमलिया बैंड, अमृतपुर बानना व हैड़ाखान धाम पहुंच मार्ग भी बंद हुए थे, लेकिन उन्हें खोल दिया गया है। अन्य किसी भी नुकसान का समाचार नहीं है।

वहीं बीते 24 घंटों में हुई बारिश की बात करें तो जनपद में सर्वाधिक 96 मिमी बारिश हल्द्वानी में, 70 मिमी बारिश नैनीताल में और रामनगर में 14.6 मिमी बारिश हुई है और बुधवार को भी पूरे जनपद में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। पर्यटन नगरी नैनीताल में बारिश के साथ कोहरा मनमोहक प्राकृतिक दृश्य उत्पन्न कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी