Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 9 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बिष्टुपुर स्थित जे-42 में गुरुवार से रामार्चा पूजा का आयोजन शुरू हो रहा है। यह पूजा का 25वां वर्ष है। यह जानकारी जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि पूजा 10 और 11 जुलाई को होगी। 10 जुलाई को पूजा प्रारंभ होगी, जबकि 11 जुलाई को रुद्राभिषेक होगा। रुद्राभिषेक के बाद मिलानी हॉल में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
राय ने बताया कि यह पूजा पूरी तरह उनकी अपनी आमदनी की बचत से होती है, किसी से कोई सहयोग नहीं लिया जाता है। रामार्चा पूजा में भगवान श्रीराम के साथ उनके सहयोगी हनुमान, अंगद, जाम्बवंत, विभीषण, राजा दशरथ और उनके परिवार की पूजा होती है। साथ ही मां काली और भगवान शंकर की भी विशेष पूजा की जाती है। पूजा सात से आठ घंटे तक चलती है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य भगवान राम के मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप को समाज-जीवन में उतारना है। रुद्राभिषेक के बाद बक्सर के कारीगरों की ओर से बनाई गई हाथीकान पूड़ी और सब्जी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। राय ने शहरवासियों से पूजा और प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक