Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 09 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्रांतीय प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के 22 अधिकारियों को प्रोन्नत किया है। प्रमोशन के बाद सभी को आईएएस बनाया गया है। प्रान्तीय सेवा के कोटे की रिक्तियों के आधार पर ये सभी अफसर पीसीएस से आईएएस बने हैं। प्रमोशन पाने वाले अफसरों में ख़ुशी की लहर है।
शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सहारनपुर के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह, गौतमबुद्धनगर, विशेष कार्यधिकारी यमुना एक्सप्रेस—वे अथॉरिटी शैलेंद्र कुमार भाटिया, यूपीपीएससी के उप सचिव देवी प्रसाद पाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता को प्रोन्नति मिली है।
इसी तरह दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय के संयुक्त निदेशक जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुरादाबाद, गुलाब चंद्र, राम सुरेश वर्मा रण विजय सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गाजियाबाद, अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि और अपर मेला अधिकारी कुंभ मेला दयानंद प्रसाद को प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा यूपीपीएससी के उप सचिव विनोद कुमार गौड़, विवेक कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक मंडी परिषद सचिन कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व हाथरस बसंत अग्रवाल को प्रमोशन दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व वाराणसी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह, बिजनौर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) गौतमबुद्धनगर राजेश कुमार, उप निदेशक मंडी योगेंद्र कुमार और अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय नीलम को भी आईएएस काडर में प्रदोन्नत किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक