भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से 13 भैंस जब्त
कछार (असम), 9 जुलाई (हि.स.)। कछार जिलांतर्गत भारत-बांग्लादेश से मरवाती इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 13 भैंसों को जब्त किया है। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के काटीगोरा के हरी नगर इलाके में बीएसएफ की 170वीं बटालियन क
भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से 13 भैंस जब्त


कछार (असम), 9 जुलाई (हि.स.)। कछार जिलांतर्गत भारत-बांग्लादेश से मरवाती इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 13 भैंसों को जब्त किया है।

बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के काटीगोरा के हरी नगर इलाके में बीएसएफ की 170वीं बटालियन की टीम ने आज तड़के अभियान चला कर भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से 13 भैंस को जब्त किया। जिसे तस्कर अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश तस्करी कर रहे थे।

हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जब्त किए गए मवेशियों कों बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस संबंध एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी