Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 08 जुलाई (हि.स.)। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर यूनिट ने टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम करते हुए लॉरेंस गैंग के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया गुर्गा कपूरथला के कस्बा फगवाड़ा का निवासी हिमांशु सूद कपूरथला के अलावा मध्यप्रदेश में टारगेट किलिंग करने की फिराक में था।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार हिमांशु सूद दुबई, यूएई में बैठे नमित शर्मा के इशारों पर काम कर रहा था। नमित शर्मा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी सहयोगी है। डीजीपी ने बताया कि हाल ही में हिमांशु सूद और उसके अन्य साथियों ने हरिद्वार में एक होटल कारोबारी पर गोलियां चलाई थीं। यह हमला भी नमित शर्मा के कहने पर किया गया था। इसके बाद उसे मध्यप्रदेश और कपूरथला में दो और लोगों की हत्या करने का टास्क दिया गया था। डीजीपी के अनुसार खुफिया और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने इस मॉड्यूल को समय रहते नाकाम करके बड़ी वारदात को टाल दिया।
पुलिस ने उसके कब्जे से दो पिस्तौल बरामद किए हैं, जिनमें एक .30 बोर पीएक्स-3 पिस्तौल (4 जिंदा कारतूस सहित) और एक .32 बोर पिस्तौल (3 जिंदा कारतूस सहित) हैं। डीजीपी ने बताया कि हिमांशु सूद के खिलाफ एसएसओसी थाना अमृतसर में मामला दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा