लावारिस भटक रहा किशोर निकला तेलंगाना का निवासी
- सूप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे भाई ने किया नाम पता तस्दीक हरिद्वार, 8 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार को ज्वालापुर में एक किशोर को लावारिस हालत में घूमता हुआ पाकर स्थानीय निवासियों द्वारा हिन्दी बोलने में असमर्थ उक्त किशोर को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली
लावारिस मिला किशोर


- सूप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे भाई ने किया नाम पता तस्दीक

हरिद्वार, 8 जुलाई (हि.स.)। मंगलवार को ज्वालापुर में एक किशोर को लावारिस हालत में घूमता हुआ पाकर स्थानीय निवासियों द्वारा हिन्दी बोलने में असमर्थ उक्त किशोर को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली ज्वालापुर लाया गया। भाषा संबंधी समस्या होने के कारण नाम पता स्पष्ट न हो पाने के चलते ज्वालापुर पुलिस ने तेलंगाना के थाना नालगोड़ा से संपर्क किया और उनसे किशोर की बात करायी गई। इस बातचीत से जानकारी मिली कि उक्त बालक का परिवार बेंगलुरु में शिफ्ट हो गया है तथा एक भाई सुप्रीम कोर्ट में वकालत का कार्य करता है। ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि विभिन्न माध्यम से प्रयास कर पुलिस टीम ने किशोर के भाई से संपर्क साधा और उसके अनुरोध पर किशोर को दिल्ली एयरपोर्ट तक सकुशल पहुंचाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला