रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य तत्काल चालू करें: मंत्री सिलावट
- जल संसाधन मंत्री की अध्यक्षता में सिंगापुर टाउनशिप रेलवे अंडर ब्रिज को लेकर बैठक आयोजित इंदौर, 08 जुलाई (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में सोमवार को सिंगापुर टाउनशिप रेलवे अंडर ब्रिज को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्
सिंगापुर टाउनशिप रेलवे अंडर ब्रिज को लेकर बैठक


- जल संसाधन मंत्री की अध्यक्षता में सिंगापुर टाउनशिप रेलवे अंडर ब्रिज को लेकर बैठक आयोजित

इंदौर, 08 जुलाई (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में सोमवार को सिंगापुर टाउनशिप रेलवे अंडर ब्रिज को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री सिलावट ने रेलवे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिंगापुर टाउनशिप के पास स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के पास ट्रैफिक समस्याएं आ रही है, इसे देखते हुए समीप बन रहे नवीन अंडर पास के निर्माण कार्य को तत्काल चालू करें। यह निर्माण कार्य वर्ष 2018 से बन रहा, किन्तु अभी तक तैयार नहीं होने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर इस कार्य को तुरंत चालू करने के निर्देश दिए। जिस पर रेलवे अधिकारी ने उक्त कार्य को तुरंत चालू करने का आश्वासन दिया।

बैठक में अपर कलेक्टर रोशन राय, नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, विजय नगर एसीपी आदित्य पटले, अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम धनगर, अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप सोनी, एसीपी ट्राफिक मनोज खत्री, लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी सहित रेलवे, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री सिलावट ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी अधिकारी मौके पर जाकर देखे और सतत मॉनिटरिंग करें, ताकि बारिश के मौसम में स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। रेलवे, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस आदि विभाग समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि नागरिकों को परेशानियां न उठाना पड़े। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में यातायात बाधित होना स्वाभाविक है, क्योंकि कीचड़ और जल-भराव की आशंका बनी रहती है, इसलिए सिंगापुर टाउनशिप रेलवे अंडर ब्रिज पर यातायात बाधित न हो, इस पर ध्यान देना जरूरी है।

मंत्री सिलावट ने रेलवे अधिकारियों को कहा कि सिंगापुर टाउनशिप पास के नवीन निर्माणाधीन रेलवे अंडर ब्रिज के बंद निर्माण कार्य को पुन: चालू कर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाये। इस निर्माण में लगने वाले समय को भी बताया जाये, ताकि जो निर्माण कार्य है, वह हो सकें। साथ ही रेत डंपर, बडे़ डीजल-पेट्रोल चलित बडे़ टैंकर, क्रेन, जेसीबी, बडे़ आयशर गाड़ियां, छोटे ट्रक को रोकने के लिए आरपीएफ पुलिस की व्यवस्था की जाये।

उन्होंने अपर कलेक्टर सहित अनुविभागीय अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेत डंपर, क्रेन, टैंकर, स्कूल बसें एवं चार पहिया वाहनों के आवागमन से अंडर ब्रिज पर सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे एवं दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात बाधित हो जाता है। इस वजह से स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। इस कार्य के निराकरण के लिए स्थानीय थाने से पुलिस व्यवस्था की जाये। इसके अलावा सिंगापुर टाउनशिप जंक्शन से रेलवे अंडर ब्रिज तक का मार्ग संकरा होने के कारण भारी वाहनों से बार-बार यातायात बाधित होता है, इसलिए ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित किया जाये। सिलावट ने नगर निग कैलोद हाला ब्रिज के ब्रिज नम्बर 50 के पास से जेसीबी शोरूम तक बड़े-बडे़ गड्ढों का भराव का कार्य किया जाये। सिंगापुर टाउनशिप के पास रेलवे अंडर ब्रिज पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठायें जायें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर