सड़क किनारे मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव
बिजनौर, 08 जुलाई (हि.स.) | ताजपुर थाना क्षेत्र के खलिया पुल के पास सड़क किनारे प्रॉपर्टी डीलर का शव पड़ा मिला । पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।ताजपुर थाना प्रभारी जयभगवान सिंह ने बताया कि मंगलवार काे इला
सड़क किनारे मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव


बिजनौर, 08 जुलाई (हि.स.) | ताजपुर थाना क्षेत्र के खलिया पुल के पास सड़क किनारे प्रॉपर्टी डीलर का शव पड़ा मिला । पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।ताजपुर थाना प्रभारी जयभगवान सिंह ने बताया कि मंगलवार काे इलाकाई लाेगाें ने शव देखकर पुलिस काे सूचित किया। वह स्वयं फाेर्स और फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव की शिनाख्त प्रॉपर्टी डीलर नईम के रूप में की गई है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। नईम के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिले। परिजनों ने बताया कि नईम सोमवार रात साढ़े नौ बजे खाना खाकर घर से निकले और रात भर नहीं लाैटे। काफी तलाश के बावजूद उनका कोई पता नहीं चल सका। सुबह जब शव मिलने की खबर आई तो परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उनकी पहचान की और हत्या की आशंका जताई। पुलिस इस घटना को फिलहाल दुर्घटना मानकर जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र