Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 8 जुलाई (हि.स.)। कोलकाता मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत 18 जुलाई को एस्प्लानेड से सियालदह के बीच मेट्रो सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए जाने की संभावना है। इसको लेकर मेट्रो रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
कोलकाता मेट्रो रेलवे प्रवक्ता रूपक मित्रा ने बताया कि फिलहाल कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई अंतिम जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन प्रधानमंत्री के हाथों इसके उद्घाटन की कोशिशें हो रही हैं।
इस खंड के शुरू होने से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान तक कुल 16.6 किलोमीटर लंबी ईस्ट-वेस्ट मेट्रो लाइन पूरी तरह चालू हो जाएगी। फिलहाल इस रूट पर सेक्टर फाइव से सियालदह (9.4 किमी) और एस्प्लानेड से हावड़ा मैदान (4.8 किमी) के बीच मेट्रो सेवा संचालित हो रही है, जिसमें एक हिस्सा हुगली नदी के नीचे से होकर गुजरता है।
मेट्रो रेल प्राधिकरण के अनुसार, एस्प्लानेड और सियालदह के बीच की यह 2.6 किलोमीटर की दूरी बेहद व्यस्त और जनसंख्या से घनीभूत क्षेत्र से होकर गुजरती है, जिसके चलते इस हिस्से में संचालन प्रारंभ करने से पहले तमाम सावधानियों और सुरक्षा उपायों की गहन जांच की गई। इन्हीं तकनीकी और संरचनात्मक कारणों से इस खंड का उद्घाटन थोड़ी देरी से किया जा रहा है।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय