नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले दो ठग गिरफ्तार
धर्मशाला, 08 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के बैजनाथ पुलिस थाना की टीम ने नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों में एक महिला व एक पुरुष शामिल है। इन दोनों शातिरों ने एक स्थानीय व्यक्ति से ढाई लाख रुपये की ठगी की थी और
पुलिस टीम के साथ ठगी करने वाले आरोपी।


धर्मशाला, 08 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला के बैजनाथ पुलिस थाना की टीम ने नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों में एक महिला व एक पुरुष शामिल है। इन दोनों शातिरों ने एक स्थानीय व्यक्ति से ढाई लाख रुपये की ठगी की थी और घटना के बाद फरार हो गए थे।

शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद बैजनाथ पुलिस ने इनकी धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और उन्हें ढूढंने के लिए कुछ टीमें जिला कांगड़ा से बाहर दूसरे जिलों में भी भेजी। इसी कड़ी में बैजनाथ पुलिस की एक टीम की मुस्तैदी से दोनों को बिलासपुर के घुमारवीं से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड ओर भेजा गया है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उक्त आरोपितों से पूछताछ चल रही है। पुलिस यह पता लगाएगी की इन्होंने और कितनी जगह इस तरह से लोगों से नकली सोने के नाम पर ठगी की है। उन्होंने लोगों से इस तरह के ठगों के झांसे में न आने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया