गुरु पूर्णिमा पर सक्तेशगढ़ से सिद्धनाथ तक प्रशासन चाैकस
— श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश — सफाई से लेकर स्वास्थ्य तक तैनात रहेंगे अधिकारी — सिद्धनाथ दरी जलप्रपात पर बरतें विशेष सतर्कता मीरजापुर, 8 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चुनार थाना क्षेत्र स्थित सक्तेशगढ़ पु
गुरू पूर्णिमा के दृष्टिगत सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी पर बैठक करते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी।


— श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश

— सफाई से लेकर स्वास्थ्य तक तैनात रहेंगे अधिकारी

— सिद्धनाथ दरी जलप्रपात पर बरतें विशेष सतर्कता

मीरजापुर, 8 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चुनार थाना क्षेत्र स्थित सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी पर मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओपी सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी विभागों के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष तौर पर सिद्धनाथ दरी जलप्रपात के पास सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि जलप्रपात के आसपास दर्शन या आरती के लिए लोगों को न जाने दिया जाए, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

इस मौके पर एसडीएम मड़िहान, एसडीएम चुनार, थाना अध्यक्ष मड़िहान, थाना अध्यक्ष राजगढ़, सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी, वीडीओ राजगढ़, वीडीओ चुनार सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पहले से ही जरूरी इंतजाम कर लिए जाएं।

100 सफाई कर्मी जुटेंगे व्यवस्था में

राजगढ़ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में 100 से अधिक सफाई कर्मियों को बुधवार से शुक्रवार तक तैनात किया गया है। ये कर्मी साफ-सफाई के साथ-साथ श्रद्धालुओं को गाइडलाइन भी देंगे। साथ ही गांवों के टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति कराई जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को पानी के लिए भटकना न पड़े।

स्वास्थ्य सेवाओं के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

राजगढ़ चिकित्सा प्रभारी डॉ. पवन कुमार कश्यप ने बताया कि मेला क्षेत्र में 5 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी और एक दर्जन डॉक्टरों की टीम सहयोगी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा