डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी 20 सीज़न 4 : सॉल्ट, हेल्स, राशिद, पावेल, करन, फर्ग्यूसन, टिम डेविड और सिकंदर जैसे सितारों की वापसी, नई तारीखों का ऐलान जल्द
दुबई, 07 जुलाई (हि.स.)। टी20 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खाड़ी क्षेत्र की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी टी20 लीग, डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी 20 के सीज़न 4 के लिए पहले चरण की टीम चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 2 दिसंबर 2025 (यूएई नेशनल डे) से शु
डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी 20 सीज़न 4 : सॉल्ट, हेल्स, राशिद, पावेल, करन, फर्ग्यूसन, टिम डेविड और सिकंदर जैसे सितारों की वापसी, नई तारीखों का ऐलान जल्द


दुबई, 07 जुलाई (हि.स.)। टी20 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। खाड़ी क्षेत्र की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी टी20 लीग, डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी 20 के सीज़न 4 के लिए पहले चरण की टीम चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 2 दिसंबर 2025 (यूएई नेशनल डे) से शुरू होकर यह टूर्नामेंट 4 जनवरी 2026 तक चलेगा और इसमें कुल 6 टीमें 34 मैचों में आमने-सामने होंगी।

वापसी कर रहे टी20 सुपरस्टार्स

लीग के चौथे संस्करण में एक बार फिर दुनिया के दिग्गज टी20 खिलाड़ी अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं।

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता सितारे: एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स

वेस्ट इंडीज के दमदार नाम: रोवमैन पावेल, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शे होप

अन्य ग्लोबल खिलाड़ी: सिकंदर रज़ा (जिम्बाब्वे), टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान), लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी (न्यूजीलैंड)

टीमों के नए और पुराने खिलाड़ी

अबू धाबी नाइट राइडर्स-

वापसी: फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल

नए हस्ताक्षर: एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन, शेर्फेन रदरफोर्ड

डेजर्ट वाइपर्स-

वापसी: सैम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, हसरंगा

नया हस्ताक्षर: एंड्रीस गॉस

दुबई कैपिटल्स-

वापसी: रोवमैन पावेल, शे होप

नए हस्ताक्षर: वकार सलामखेल, ल्यूक वुड, मुहम्मद जवादुल्लाह

गल्फ जायंट्स-

वापसी: जेम्स विंस, मार्क अडेयर

नए हस्ताक्षर: मोईन अली, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अजमतुल्ला उमरजई

एमआई एमिरेट्स-

वापसी: फजलहक फारूकी, टॉम बैंटन

नए हस्ताक्षर: क्रिस वोक्स, कमिंदु मेंडिस

शारजाह वॉरियर्ज़-

वापसी: टिम साउदी, टॉम कोहलर-कैडमोर

नए हस्ताक्षर: सिकंदर रज़ा, टिम डेविड, महीश तीक्षणा, सौरभ नेत्रवलकर

अगला चरण: प्लेयर ऑक्शन

टीमों ने पहले चरण में 8-8 खिलाड़ियों को चुन लिया है। अब प्लेयर ऑक्शन के जरिए टीमें अपने शेष खिलाड़ियों का चयन करेंगी। इसकी तारीख और प्रक्रिया की जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा