मोखगांव के उपर फटा बादल, मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ा
गोपेश्वर, 08 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक के मोखगांव के ऊपर बादल फटने की सूचना मिली है। जिससे मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आवासीय भवनों के अंदर पानी घूसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। काश्तकारों की भूमि को भी नुकसान पहुंचने
मोख गांव में बादल फटने से मोक्षनदी का जलस्तर बढ़ा।


गोपेश्वर, 08 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक के मोखगांव के ऊपर बादल फटने की सूचना मिली है। जिससे मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आवासीय भवनों के अंदर पानी घूसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। काश्तकारों की भूमि को भी नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है। घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है। जनहानि की सूचना नहीं है।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोखगांव के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने मोक्षनदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे आसपास के घरों में पानी और मलबा घूस गया है। नदी के जलस्तर बढ़ने से आसपास की काश्ताकारी की भूमि और उस पर खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से घटना की सूचना पर तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इस घटना में अभी जनहानि की सूचना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल