Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बागपत, 08 जुलाई (हि.स.)। घरेलू विवाद में सुलह कराने ससुराल आए युवक की साले ने पत्नी,बहन व एक अन्य के साथ मिलकर देर रात ईंट से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को मृतक की पत्नी की तहरीर पर में मुख्य आरोपित व उसकी पत्नी समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
खेकड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम अहैड़ा निवासी विकास की एसपी आफिस के पास पुलिस की वर्दी बेचने की दुकान है। कुछ समय पहले विकास ने गांव नंगलाबढ़ी की दूसरी जाति की युवती आरती से प्रेम विवाह किया था। इसी को लेकर विकास के साले आकाश का अपनी मां से विवाद चल रहा है। सोमवार को विकास पत्नी आरती के साथ सुलह कराने ससुराल पहुंचा था। देर रात में विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरु हो गई। आरोप है कि आकाश ने विकास की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। इस वारदात में उसकी पत्नी, बहन व एक अन्य ने उसका साथ दिया।
मृतक विकास की पत्नी आरती ने मंगलवार को अपने भाई आकाश, भाभी निधि, बहन अंकिता व पड़ोसी विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ रोहन चौरसिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू विवाद में विकास की उसके साले ने तीन अन्य के साथ हत्या की है। मुख्य आरोपित आकाश, उसकी पत्नी निधि, बहन यानी विकास की साली अंकिता व पड़ोसी विजय को हिरासत में लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी