Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुर्शिदाबाद, 06 जुलाई (हि. स.)। जिले के सुती थाना अंतर्गत कासिमनगर गांव में शनिवार रात एक बेटे ने जमीन को लेकर विवाद के चलते अपनी ही मां की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, मृत महिला की पहचान 70 वर्षीय आरमानी बीबी के रूप में हुई है। हत्या का आरोपित यानी उनका इकलौता बेटा मंगलू शेख फरार है।
परिवार और पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलू शेख अपनी मां पर लंबे समय से एक जमीन का हिस्सा अपने नाम करवाने का दबाव बना रहा था। इसको लेकर मां-बेटे के बीच कई बार झगड़े भी हुए। हाल ही में आरमानी बीबी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ पैसे भी मिले थे, जिसे मंगलू ने खुद रख लिया था। इसके अलावा वह घर की अन्य संपत्तियों को भी अपने नाम करवाना चाहता था। लेकिन मां ने सारी संपत्ति उसे न देकर अपनी एक बेटी को जमीन का एक हिस्सा दे दिया, जिससे मंगलू और अधिक नाराज हो गया।
शनिवार रात खाना खाने के बाद आरमानी बीबी जब अपने घर में सो रही थीं, तभी मंगलू ने अचानक घर में घुसकर उन पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिया। मां की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग और परिवार के अन्य सदस्य दौड़े चले आए। गंभीर रूप से घायल आरमानी बीबी को तुरंत महेशाइल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय