Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 06 जुलाई (हि. स.)। रविवार सुबह कोलकाता शहर के बेहाला स्थित सखेरबाज़ार इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। एक युवक की मौत कथित रूप से अपने दोस्त के पिता की पिटाई से हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब पीने को लेकर चार दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया। तीन दोस्तों ने मिलकर एक युवक को पीटा। इसके बाद पीड़ित युवक ने अपने पिता को फोन कर मौके पर बुलाया। जब उसके पिता वहां पहुंचे, तो उन्होंने और बेटे ने मिलकर एक अन्य युवक की पिटाई की।
हालांकि, इसके बाद झगड़ा कर रहे युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब सात जे बेहाला के सखेरबाजार इलाके में डायमंड हार्बर रोड के पास घटी। बापी और उसके तीन दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे, तभी दीपु जना नामक एक दोस्त से उसका विवाद हो गया। विवाद की जड़ में शराब के पैसे का बंटवारा बताया जा रहा है। जब झगड़ा बढ़ा, तो दीपु ने अपने पिता, कृष्ण जना को मौके पर बुला लिया। आरोप है कि पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर बापी को खींचते हुए पास के बाजार के अंदर ले गए और वहीं उसे बुरी तरह पीटा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस पिटाई के दौरान ही बापी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बेहाला ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। हॉमिकाइड विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय