Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 06 जुलाई(हि.स.)। लखनऊ में आलमबाग वेस्ट केबिन के निकट से आरपीएफ के जवानों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का आरोपी मोहम्मद आमिर गिरफ्तार किया। आरपीएफ की पूछताछ में आमिर ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने की बात कबूल की है।
बीते 28 जून को अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी सी-11 पर पथराव हुआ। इस वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस आलमबाग से गुजर रही थी और पत्थर लगने से एक्सप्रेस ट्रेन का शीशा टूट गया था। जिससे एक्सप्रेस में सवार यात्रियों में दहशत हो गयी थी। इसका वीडियो भी एक यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
आरपीएफ में माल गोदाम प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने रविवार को बताया कि कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र का निवासी मोहम्मद आमिर को एक्सप्रेस पर पथराव मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर अनवरगंज थाना में हत्या, पाक्सो एक्ट सहित पांच मुदकमें दर्ज है। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामले में अग्रिम कार्यवाही कर आमिर को जेल भेजा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र