उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी, उपमुख्यमंत्रियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दी विनम्र श्रद्धांजलि
लखनऊ, 06 जुलाई(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान, नहीं चलेंगे। यह अखंड भारत के लिए अविराम तप करने वाले महापुरुष डॉ
श्यामा प्रसाद की जयंती पर माल्यार्पण करते उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 06 जुलाई(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान, नहीं चलेंगे। यह अखंड भारत के लिए अविराम तप करने वाले महापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन-प्रतिज्ञा थी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और कश्मीर एकीकरण के अमर बलिदानी श्रद्धेय डॉ. मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि है। आपका जीवन राष्ट्रीय एकता, शिक्षा और राष्ट्रधर्म का अखंड आलोक है, जो भारत की पीढ़ियों को सतत दिशा देता रहेगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स के माध्यम से कहा कि देश की एकता, अखंडता के पर्याय, जनसंघ के संस्थापक एवं हम सभी के प्रेरणास्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मैने उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया है। राष्ट्र की अखंडता के लिए उनका बलिदान, भारत की गौरवगाथा का अमिट अध्याय है। उनके सिद्धांत व संकल्प आज भी हम सभी देशवासियों के लिए पथप्रदर्शक हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मानवता के उपासक बताते हुए कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद, जनसंघ के संस्थापक व हमारे पथ प्रदर्शक परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र