कुलगाम के पोंबे में महिला समेत तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद
जम्मू,, 6 जुलाई (हि.स.)। कुलगाम पुलिस ने समाज से नशे की समस्या को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पोंबे, कुलगाम में एक महिला समेत तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 8.15 किलो पोपी स्ट्रॉ (भुक्की) जैसी मादक वस्तु बरामद
कुलगाम के पोंबे में महिला समेत तीन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद


जम्मू,, 6 जुलाई (हि.स.)। कुलगाम पुलिस ने समाज से नशे की समस्या को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पोंबे, कुलगाम में एक महिला समेत तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 8.15 किलो पोपी स्ट्रॉ (भुक्की) जैसी मादक वस्तु बरामद की।

इंचार्ज पुलिस पोस्ट निहामा एसआई इश्फाक अहमद की अगुवाई में और एसडीपीओ डीएच पोरा के पर्यवेक्षण में कृषी विज्ञान केंद्र पोंबे के पास नाका लगाया गया। चेकिंग के दौरान एक लोड कैरियर ऑटो को रोका गया

जिसमें तीन लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। तलाशी के दौरान उनके पास से मादक पदार्थ बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुदस्सिर अहमद भट पुत्र अब्दुल गनी भट निवासी वातीगाम, कुलगाम (ड्राइवर), राजू सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी लुधियाना, पंजाब व कमलजीत कौर पुत्री संतोक सिंह निवासी मोगा, पंजाब के रूप में हुई है।

इनके खिलाफ पुलिस थाना डीएच पोरा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर आपके आसपास कहीं भी नशा तस्करी या अन्य कोई अपराध नजर आए तो नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें या 112 डायल करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि समाज को नशे के खतरे से बचाने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता