महिला ने घर में लगा ली फांसी, मौत से परिजनों में मचा कोहराम
हमीरपुर 6जुलाई (हि.स.)। रविवार को मुस्करा कस्बा निवासी एक अधेड़ महिला ने रस्सी से फांसी लगा ली जिसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव निवासी देवेंद्र श्रीवास्तव ने
महिला ने घर में लगा ली फांसी, मौत से परिजनों में मचा कोहराम


हमीरपुर 6जुलाई (हि.स.)। रविवार को मुस्करा कस्बा निवासी एक अधेड़ महिला ने रस्सी से फांसी लगा ली जिसकी मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

मुस्करा थाना क्षेत्र के गहरौली गांव निवासी देवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को उसकी पत्नी आशा देवी (55) बाथरूम में नहाने गई थी और मैं वाशिंग मशीन में कपड़े डालकर नीचे किसी काम से चला गया था। मशीन से कपड़े निकालने के लिए जब आया तो देखा कि मेरी पत्नी ने रस्सी में लटक कर फांसी लगा ली जिसे मैंने खोलकर अलग किया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। हमारी तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है एक बेटा है जो बाहर जॉब करता है उधर पति की सूचना के आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुस्करा थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा