Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 6 जुलाई (हि.स.)। सीआईए स्टाफ नरवाना ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव बेेलरखां के निकट एक नशा तस्कर को काबू कर उसके कब्जे से 508 ग्राम अफीम बरामद की है। पकडे गए आरोपित की पहचान सुरेन्द्र ग्योंग गिरोह के कुख्यात बदमाश के तौर पर हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
नरवाना सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में बेलरखां गांव के नजदीक मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि सुरेंद्र ग्योंग के गिरोह का कुख्यात गांव बेलरखां निवासी बदमाश सुभाष उर्फ भाषा जो अफीम तस्करी का धंधा करता है और अब हमीरगढ़ रोड पर वाटर वक्र्स के नजदीक अफीम की सप्लाई के लिए खड़ा है।
सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए वाटर वक्र्स के नजदीक छापेमारी करके आरोपित को काबू कर लिया। सीआईएटीम ने राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार उचाना सुरेश कुमार की हाजरी में आरोपित के पास लिए पॉलीथिन बैग की तलाशी ली तो उसके कब्जा से कुल 508 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सुभाष के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, अपहरण, सरकारी डयूटी में बाधा, नशीले पदार्थों की तस्करी व शराब तस्करी के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा