Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 06 जुलाई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र में तख्त पर सोते समय सर्पदंश से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
रेही गांव निवासी सूरज का पुत्र आदित्य शनिवार रात अपने छोटे भाई के साथ घर में तख्त पर सो रहा था। इसी दौरान एक विषैले सर्प ने उसके हाथ में काट लिया। जब आदित्य ने तकलीफ की शिकायत की तो परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे ताे बिस्तर में छिपा सर्प देखा। उन्हाेंने उसे मार डाला।
इसके बाद परिजन बेटे आदित्य को दवा-उपचार के लिए हर्रई गांव लेकर गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर कछवां स्थित एक क्रिसमस अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने आदित्य काे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, कुछ परिजन अब भी झाड़-फूंक में जुटे हुए हैं।मामला पुलिस के पास अभी नहीं पहुंचा है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा