Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 06 जुलाई (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के आनंदीपुर गांव के पास स्थित मगनदिवाना पहाड़ी पर रविवार सुबह एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान जैसराम बिंद (48) निवासी आनंदीपुर के रूप में हुई है।
सुबह लगभग 11 बजे शव देखे जाने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पहचान के बाद परिजन को खबर दी गई। परिजन की सूचना पर अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अहरौरा थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि शव एक-दो दिन पुराना लग रहा है और सड़ने की वजह से दुर्गंध आ रही थी। शव के पास एक संदिग्ध पैकेट भी मिला है, जिसमें विषाक्त पदार्थ होने की आशंका है। पैकेट को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
मृतक की पत्नी सुषमा देवी ने बताया कि जैसराम हाल के दिनों में किसी अन्य महिला के साथ रह रहा था, जबकि उसका अपना परिवार और दो बच्चे भी हैं। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा