उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में 10वें मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए
श्रीनगर, 06 जुलाई हि.स.। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को श्रीनगर में 10वें मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए। एलजी सिन्हा शहर के बोटा कदल में शोक मनाने वालों के साथ चले। उनके साथ डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर वी के बिधूड़ी, पुलिस महानिरीक्षक कश्मी
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में 10वें मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए


श्रीनगर, 06 जुलाई हि.स.। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को श्रीनगर में 10वें मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए। एलजी सिन्हा शहर के बोटा कदल में शोक मनाने वालों के साथ चले। उनके साथ डिवीजनल कमिश्नर कश्मीर वी के बिधूड़ी, पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर वी के बिरदी, एसएसपी श्रीनगर और अन्य वरिष्ठ सिविल और पुलिस अधिकारी भी थे।

मुहर्रम के 10वें दिन को आशूरा के नाम से जाना जाता है। यह दिन मुसलमानों, विशेष रूप से शिया समुदाय के लिए गहरा धार्मिक महत्व रखता है, जो कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन और उनके साथियों के बलिदान को याद करते हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में मुहर्रम की 8 तारीख को प्रशासन ने गुरु बाजार से डलगेट तक पारंपरिक जुलूस की अनुमति दी थी। इस निर्णय का शिया समुदाय ने व्यापक रूप से स्वागत किया और कई धार्मिक नेताओं ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशासन ने आशूरा जुलूस के दौरान पर्याप्त सुरक्षा चिकित्सा सहायता और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की। वरिष्ठ अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस को आयोजित करने के लिए जमीनी स्तर पर निगरानी रखी।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह