Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-हथियार बरामद करने के लिए बदमाशों को ले जा रही थी पुलिस, जवाबी करवाई में दोनों बदमाश लंगड़े
गाजियाबाद, 6 जुलाई (हि.स.)।
थाना लिंक रोड के अमित किशोर जैन पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले दो बदमाशों ने पुलिस के सिपाही की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई, जिसमें दोनों बदमाश लंगड़े हो गये। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर बरामद करने के लिए बदमाशों को अपने साथ ले जा रही थी।
एसीपी श्वेता कुमार यादव ने बताया कि थाना लिंक रोड पर 18जून को अमित किशोर जैन पर वीरेन्द्र किशोर जैन की हत्या के प्रयास आरोप में अश्वनी उर्फ दिलावर निवासी अम्बेडकर नगर भूड , थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर एवं अमित यादव निवासी शाहपुर बम्हैटा के नाम प्रकाश में आये,दोनों को हिरासत में लिया गया। दोनों से मोटर साइकिल व मोबाइल फोन के बारे पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन की बरामदगी को मौके पर जाकर बरामद कराने को कहा। बरामदगी के दौरान आरोपी अमित यादव ने मोटर साइकिल की बरामदगी के समय कौशाम्बी बस अड्डे के पीछे खाली जगह पर थाना लिंक रोड पुलिस टीम के एक जवान की सर्विस रिवाल्वर को छीनकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अमित यादव के पैर में गोली लग गई जिससे अभियुक्त घायल हो गया। इसी क्रम में आरोपी अश्वनी उर्फ दिलावर के बताये अनुसार बरामदगी स्थल ब्रजविहार रेलवे फाटक के पास पडे खाली मैदान के पास झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद करते समय मौके का फायदा उठाकर वहां पर पूर्व से रखे अवैध हथियार को निकालकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया ।
जिनके कब्जे से दो तमंचे व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व 01 मोबाइल फोन बरामद हुए।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली