बिहार में सुचारु रूप से चल रही एसआईआर प्रक्रिया, चुनाव आयोग ने भ्रामक बयानों से सतर्क रहने की दी सलाह
नई दिल्ली, 6 जुलाई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिहार में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) की प्रक्रिया 24 जून को जारी निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। आयोग ने दोहराया है कि प्रक्रिया से संबंधित किसी भ
बिहार में सुचारु रूप से चल रही एसआईआर प्रक्रिया, चुनाव आयोग ने भ्रामक बयानों से सतर्क रहने की दी सलाह


नई दिल्ली, 6 जुलाई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि बिहार में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) की प्रक्रिया 24 जून को जारी निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। आयोग ने दोहराया है कि प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार के निर्देशों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 1 अगस्त को जारी होने वाले मसौदा निर्वाचक नामावली में केवल उन मतदाताओं के नाम शामिल किए जाएंगे जिनके नामांकन फॉर्म 25 जुलाई से पहले प्राप्त हो चुके होंगे। मतदाता आवश्यक दस्तावेज 25 जुलाई तक कभी भी जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, दस्तावेज़ आपत्तियों और दावों की अवधि के दौरान भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आयोग ने आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग 24 जून के आदेश को बिना पढ़े अथवा जानबूझकर ग़लत व्याख्या कर भ्रम फैला रहे हैं। ऐसे लोगों के भ्रामक और ग़लत बयानों पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है। आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और भ्रमित न हों।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा