Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 06 जुलाई(हि.स.)।
जिले के रजोखर में प्रखंड कांग्रेस कमिटी की ओर से रविवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह बिहार प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम,अररिया विधायक आबीदुर रहमान,जिलाध्यक्ष शाद अहमद समेत कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव शाहनवाज आलम और विधायक आबिदुर रहमान ए कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और कांग्रेस की योजनाओं को लेकर जानकारी दी।निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस के नेताओं ने केन्द्र सरकार के इशारे पर विपक्ष दलों के कैडर वोटरों को मतदान से वंचित रखने की सोची समझी साजिश करार दिया।
कांग्रेस के नेताओं ने मतदाताओं से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण में अपने दस्तावेजों के साथ प्रक्रिया पूरी करने की अपील की।कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस द्वारा अकलियतों की लड़ाई शुरू से लड़ने की बात करते हुए वर्तमान सरकार पर देश की मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने को लेकर कभी वक्फ बोर्ड तो कभी सीएए एनआरसी तो कभी मंदिर मस्जिद विवाद खड़ा करवाने का आरोप लगाया।वक्ताओं ने देश की जरूरत कांग्रेस को बताया और जन संवाद के दौरान उठी समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस की ओर से सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर