प्रधानमंत्री कार्यालय के सलाहकार तरुण कपूर ने लाल चौक का दौरा किया, व्यापारियों से की मुलाकात
जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री कार्यालय के सलाहकार तरुण कपूर ने रविवार को श्रीनगर के लाल चौक का दौरा किया और वहां के व्यापारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपूर ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उ
प्रधानमंत्री कार्यालय के सलाहकार तरुण कपूर ने लाल चौक का दौरा किया, व्यापारियों से की मुलाकात


जम्मू, 6 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री कार्यालय के सलाहकार तरुण कपूर ने रविवार को श्रीनगर के लाल चौक का दौरा किया और वहां के व्यापारियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपूर ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर गौर किया जाएगा।

व्यापारियों ने कहा कि वे खुश हैं कि पीएमओ का प्रतिनिधि खुद उनसे मिलने आया। “अब हमारी समस्याएं सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचेंगी, यह हमारे लिए बहुत अहम है उन्होंने कहा।

तरुण कपूर 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और ऊर्जा व बुनियादी ढांचा नीतियों में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते हैं। मई 2022 में पहली बार पीएमओ में सलाहकार बनने के बाद यह उनका दूसरा कार्यकाल है। वर्तमान में वे अर्थव्यवस्था से जुड़े मामलों को देख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता