भैंस चराकर लौटते समय चेकडैम में डूबा युवक, शव एक किमी दूर मिला
मीरजापुर, 6 जुलाई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तेंदुआ कलां गांव के पास स्थित बरदहिया घाट पर शनिवार शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक भैंस चराकर लौट रहा था और चेकडैम पर बने क्षतिग्रस्त रपटे के पास उसका
मृतक विजय कुमार की फाइल फोटो


मीरजापुर, 6 जुलाई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तेंदुआ कलां गांव के पास स्थित बरदहिया घाट पर शनिवार शाम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक भैंस चराकर लौट रहा था और चेकडैम पर बने क्षतिग्रस्त रपटे के पास उसका पैर फिसल गया। बारिश के चलते नदी में अचानक आए उफान में युवक बह गया।

तेंदुआ कलां निवासी विजय कुमार उर्फ रामयज्ञ (32) पुत्र पंचम भैंस चराकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बरदहिया घाट पर स्थित चेकडैम पर उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। तेज बहाव में युवक देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए और लहंगपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार राय पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू में जुट गए। कई घंटे की मशक्कत के बाद देर रात करीब 2 बजे युवक का शव बरदहिया घाट से लगभग एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ।

घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से चेकडैम व रपटे की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा