Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 6 जुलाई (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव रामनगरिया में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े गए दौरान घायल हुए व्यक्ति की मौत हो गई है। शव का रविवार को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक व्यक्ति के भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बीती 25 जून की रात को अजय व गुड्डू का रामनगरिया स्थित पशु डेयरी पर जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया।
इस दौरान गुड्डू ने चाचा अजय के सिर में फावड़ा मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अजय को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया। करीब दस दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते अजय ने शनिवार रात को एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
झारखंड के जिला चतरा थाना हंटरगंज निवासी बलदेव यादव ने बताया कि मृतक अजय उसका साला लगता था और वह बिहार के गया जिला का रहने वाला था। अजय सिरसा के रामनगरिया में एक पशु डेयरी फार्म पर काम करता था। बताया जा रहा है कि अजय और उसके चाचा मदनलाल व भतीजे गुडडू से जमीनी विवाद चल रहा था। रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी। बलदेव ने बताया कि गुडडृ ने ही अपने चाचा अजय को फोन कर बुलाया था और कहा कि उसके पास सिरसा आ जाओ और वह काम पर लगवा देगा। पैसे भी एडवांस मिलेंगे। भतीजे के कहने पर अजय 17 मई को ही घर से आया था।
इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उपरोक्त लोग डेयरी पर बैठकर खाना खा रहैं। उस समय अजय यादव और उसका भतीजा गुडडू उर्फ मुकेश दोनों ही फोन पर बात कर रहे होते हैं। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो जाती है। अचानक दोनों में हाथापाई हुई और आरोपी ने अजय के सिर में फाड़वा मार दिया जिससे वह बेहोश हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शनिवार रात को उसकी मौत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma