Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--विश्व युवक केन्द्र ने चलाया प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान
प्रयागराज, 05 जुलाई (हि.स.)। पीपल, बरगद तथा नीम सबसे ज्यादा कार्बन डाई आक्साइड को अवशोषित करते है। हरे-भरे वातावरण से निःशुल्क आक्सीजन प्राप्त होता है। नगरों में, गमलों में भी पौधरोपण करके प्रकृति को हरा-भरा बनाया जा सकता है।
उक्त विचार डॉ अनीता तोमर, वैज्ञानिक पारि-पुर्नस्थापन केन्द्र प्रयागराज ने विश्व युवक केन्द्र, वसेरा तथा विकास विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास विद्यालय में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस अभियान के समापन अवसर पर व्यक्त किया।
बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने वृक्ष विहीन पृथ्वी की कल्पना करके, जीवन के यथार्थ परिकल्पना का एहसास कराया। उन्होंने बताया कि अभी महाकुम्भ आयोजन के समय मेले से प्लास्टिक के ज्यादा कूड़े निकाले गये। प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण में सभी का योगदान होना चाहिए। लोग बाजार में जाने से पहले कपड़े अथवा जूट के बैग लेकर जायें तथा दुकानदार से पालीथीन के बैग में सामान न देने को कहे। एक-एक के जुड़़ने से प्लास्टिक मुक्त अभियान सफल बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ विषयक निबन्ध चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता के सफल छात्रों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इन्होंने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ योगेश चन्द्र, दिलीप कुमार अवस्थी, प्रतिभा सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, राजेन्द्र तिवारी दुकानजी, प्रसन्न घोष, वेदानन्द वेद, उमाशंकर गुप्ता, अब्बास, पवनेश उपाध्याय आदि को पर्यावरण प्रहरी सम्मान प्रदान किया।
सर्वप्रथम वसेरा के सचिव देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विश्व युवक केन्द्र तथा वसेरा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस अभियान चलाकर विभिन्न विद्यालयों तथा गावों में वृक्षारोपण तथा प्लास्टिक मुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश तिवारी ने सभी का स्वागत किया। विद्यालय परिसर में औषधीय पौधे लगाये गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र