Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 5 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस -यूजी) के द्वितीय चरण की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय के अनुसार, सीयूईटी-यूजी 2025 के परिणाम घोषित हो चुके हैं और अब मंगलवार, 8 जुलाई से सीएसएएस का फेज-2 शुरू होगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने शनिवार को बताया कि सीएसएएस फेज-1 और फेज-2 दोनों 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक खुले रहेंगे। इस दौरान पहले चरण में सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्र अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं चुन सकते हैं। जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे भी इस अवधि में सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्राथमिकताओं को अंतिम समय तक ऑटो-लॉक कर दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय ने छात्रों को एक बार की सुधार सुविधा भी प्रदान की है। छह से 11 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक छात्र अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। यह सुविधा केवल उन्हीं छात्रों को उपलब्ध है जिन्होंने सीएसएएस फेज-1 पूरा कर लिया है। फॉर्म एक बार सबमिट करने के बाद दोबारा नहीं खोलेगा, अतः सावधानीपूर्वक बदलाव करें।
दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत 6 जुलाई से होगी, जब पहले चरण में पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र में सुधार (संशोधन) करने की सुविधा दी जाएगी। यह सुधार विंडो 11 जुलाई की रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी।
इसके बाद, आठ से 14 जुलाई की रात 11:59 बजे तक, उम्मीदवारों को अपनी पसंद के पाठ्यक्रम और कॉलेज चुनने होंगे। 14 जुलाई को रात 11:59 बजे सभी उम्मीदवारों की भरी गई प्राथमिकताएं स्वतः लॉक हो जाएंगी।
15 जुलाई को शाम 5 बजे, विश्वविद्यालय द्वारा अनुमानित रैंक (सिम्युलेटेड रैंक) जारी की जाएगी, ताकि विद्यार्थी अपने चुने गए विकल्पों की स्थिति को समझ सकें। उसी दिन से 16 जुलाई की रात 11:59 बजे तक, उम्मीदवार अपनी प्राथमिकताओं को बदल सकते हैं।
19 जुलाई को शाम 5 बजे पहली प्रवेश सूची जारी होगी। इसके बाद, उम्मीदवारों को 21 जुलाई की शाम 4:59 बजे तक अपनी सीट को स्वीकार करना होगा। इसके साथ ही कॉलेज 22 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की जांच और मंजूरी देगा। फीस भरने की अंतिम तिथि 23 जुलाई की शाम 4:59 बजे तय की गई है।
24 जुलाई को शाम 5 बजे, खाली सीटों की जानकारी उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराई जाएगी। उसी दिन से 25 जुलाई तक, उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकताओं को फिर से क्रमबद्ध करने का एक और अवसर दिया जाएगा।
दूसरी प्रवेश सूची 28 जुलाई को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को 30 जुलाई की शाम 4:59 बजे तक सीट स्वीकार करनी होगी। कॉलेजों को 31 जुलाई तक आवेदन की पुष्टि करनी होगी। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 01 अगस्त की शाम 4:59 बजे है।
विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि आवश्यक हुआ तो आगे और सूचियां जारी की जा सकती हैं, जिनकी जानकारी समय-समय पर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार