Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 5 जुलाई (हि.स.)। मुहर्रम के अवसर पर डोरंडा सेंट्रल कमेटी ने शनिवार को जिला प्रशासन के सहयोग से शांति, सौहार्द और भाईचारे की अपील की है। कमेटी के अध्यक्ष मो. अशरफ अंसारी और सचिव मुमताज गद्दी ने कहा कि मुहर्रम का जुलूस केवल निर्धारित मार्ग और समय सीमा के अनुसार निकाला जाएगा।
कमेटी ने विशेष तौर पर भड़काऊ गानों, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट से बचने की अपील की है।
रांची पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या सूचना के लिए पुलिस कंट्रोल रूम (डायल 112) या मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों से संपर्क करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar