वृक्षारोपण से ही बचेगी प्रकृति, छोटी गंडक नदी को स्वच्छ रखने की सबको जिम्मेदारी : कृषि मंत्री
देवरिया, 5 जुलाई (हि.स.)। तरकुलवा ब्लॉक के सोनहुला रामनगर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय वन में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सहभागिता करते हु
फोटे


देवरिया, 5 जुलाई (हि.स.)। तरकुलवा ब्लॉक के सोनहुला रामनगर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय वन में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सहभागिता करते हुए वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने छोटी गंडक नदी के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए उसके स्वच्छता और संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।

कृषि मंत्री शाही ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “पेड़-पौधे मानव जीवन का आधार हैं। इनसे न केवल पर्यावरण संतुलित रहता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा और सुरक्षित जीवन भी सुनिश्चित होता है।” उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम से अवश्य लगाना चाहिए।

विशेष रूप से गौशालाओं में सागौन के पौधे लगाए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे पशुओं को चारे के साथ-साथ पर्यावरण को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हीट वेव (लू) जैसी आपदाओं से राहत पाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण जरूरी है। कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में नवतप्पी इंटर कॉलेज की पांच मेधावी छात्राओं दिव्या मदेशिया, पिंकी यादव, रानी पटेल, अनुराधा चौरसिया और खुशी जायसवाल को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक