मुख्यमंत्री ने किया नदी महोत्सव का शुभारंभ
हरिद्वार, 4 जुलाई (हि.स.)। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। हर की पौड़ी पहुंचकर उन्हाेंने नदी महोत्सव का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व सीएम धामी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने नदी महोत्
नदी महोत्सव का प्रतिज्ञा दिलाकर शुभारम्भ करते सीएम धामी


हरिद्वार, 4 जुलाई (हि.स.)। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। हर की पौड़ी पहुंचकर उन्हाेंने नदी महोत्सव का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व सीएम धामी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

इस दौरान उन्होंने नदी महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नदियों को प्रदूषण मुक्त रखना हम सब का पुनीत कर्तव्य है। नदियां हमारी जीवन रेखा हैं, इनको जीवित रखकर ही हम सुख-समृद्धि व शांति प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं, तीर्थ यात्रियों को नदियों को स्वच्छ रखने एवं प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स्थानीय विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, विधायक श्री बत्रा, गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला