सिरसा: बीमा पॉलिसी के नाम पर 84 लाख की ठगी का वांछित आरोपी गिरफ्तार
सिरसा, 4 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने बीमा पॉलिसी में कमीशन के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब साढ़ें 84 लाख रुपये ऐंठने के एक मामले वांछित एक आरोपी को नोएड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। डबवाली आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी वीरेंद्र गिल ने शुक्रवार को बताय
सिरसा: बीमा पॉलिसी के नाम पर 84 लाख की ठगी का वांछित आरोपी गिरफ्तार


सिरसा, 4 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने बीमा पॉलिसी में कमीशन के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब साढ़ें 84 लाख रुपये ऐंठने के एक मामले वांछित एक आरोपी को नोएड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। डबवाली आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी वीरेंद्र गिल ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी अमित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी नोएडा काबू कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। वीरेंद्र गिल ने बताया कि बीती 1 अप्रैल 2024 को यादविंद्र पुत्र कुलवंत सिंह निवासी देसूमलकाना की शिकायत पर आरोपियों द्वारा उसके साथ बीमा पॉलिसी के नाम पर उसके खाते से 84 लाख 41 हजार 399 रुपये की धोखाधड़ी की। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कालांवाली थाना में केस दर्ज किया। जांच के दौरान साइबर सेल की सहायता से एक आरोपी अब्दुल हक पुत्र इकरामुदीन निवासी संगम विहार नई दिल्ली को पहले ही काबू किया जा चुका है, जिसके कब्जे से तीन मोबाइल,12 सिम व 13,000 रुपये नगद राशि बरामद किए जा चुके हैं। इस मामले में वांछित आरोपी अमित कुमार को भी गिरफ्तार कर अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया गया । रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल की जाएगी।

--

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma