कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, तीन मौत
उन्नाव, 04 जुलाई (हि.स.)। जिले के सदर कोतवाली इलाके में कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर शाम शेखपुर नरी ग्राम के पास लखनऊ से आ रहे बेकाबू ट्रक डिवाइडर पारकर दूसरी ओर चला गया। इस दौरान सामने आ रही पिकअप, मोटरसाइकिल और ट्रक में टक्कर
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, तीन मौत


उन्नाव, 04 जुलाई (हि.स.)। जिले के सदर कोतवाली इलाके में कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर शाम शेखपुर नरी ग्राम के पास लखनऊ से आ रहे बेकाबू ट्रक डिवाइडर पारकर दूसरी ओर चला गया। इस दौरान सामने आ रही पिकअप, मोटरसाइकिल और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। घटना के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया, पुलिस ने बमुश्किल जाम को खुलावाया।

कोतवाली प्रभारी सदर अवनीश सिंह ने बताया कि कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर हुए हादसे में जिन तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उनकी पहचान सिंगरोसी निवासी रंजीत कुमार, रमेश हुसियान नगर निवासी और कासिम नगर का रहने वाला मो.असगर के रूप में हुई है। जो लोग घायल हैं, उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश में टीम को लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक