Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 2 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश में बीते 10 वर्षों में इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने वालों की संख्या में भारी वृद्धि को भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का प्रतीक बताया है।
पुरी ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में लिखा कि वित्त वर्ष 2013-14 में जहां 3.6 करोड़ लोगों ने आईटीआर दाखिल किया था, वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 8.5 करोड़ तक पहुंच गया। उन्होंने इस वृद्धि की सराहना करते हुए कहा कि इस समय लगभग 95 प्रतिशत आईटीआर 30 दिनों के भीतर प्रोसेस किए जा रहे हैं, जो करदाताओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मंत्री पुरी ने कहा कि यह ट्रेंड देश की बदलती सोच और बढ़ती ईमानदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब टैक्सेशन को पारदर्शिता और ईमानदारी से प्रबंधित किया जाता है, तो यह नागरिकों के सशक्तीकरण का एक मजबूत माध्यम बन जाता है। पुरी ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी इस बदलाव का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने न केवल लोगों को लाभ पहुंचाया है, बल्कि देश की आर्थिक भागीदारी में भी आम नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar