Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 4 जुलाई (हि.स.)। जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र में हाईवा से स्टोन चिप्स की तस्करी को लेकर खनन विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की और 500 घन फीट स्टोन चिप्स लदा हुआ हाईवा शुक्रवार को जब्त कर लिया।
जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने बताया कि भदानीनगर ओपी क्षेत्र के ग्राम पाली में मुख्य मार्ग पर कौड़ी की ओर से आते हुए एक पत्थर चिप्स लदा हाईवा जेएच 02 एएक्स 5331 को जांच के लिए रुकवाया गया। हाईवा चालक अचानक से गाड़ी रोक कर फरार हो गया। उस हाईवा पर 500 घन फिट स्टोन चिप्स लदा हुआ था। जांच के दौरान कोई परिवहन चालान नहीं पाया गया। जिम्स पोर्टल पर भी उक्त वहान पर खनन परिवहन चालान निर्गत नहीं पाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि उस हाईवा के मालिक, चालक और अन्य संलिप्त लोगों ने आपसी मिली भगत कर अवैध रूप से बिना परिवहन चालान के पत्थर चिप्स की तस्करी की जा रही थी। गाड़ी को जब्त्त कर भदानीनगर थाना परिसर में लगाया गया है। इस मामले में हाईवा के मालिक, चालक और अन्य संलिप्त लोगों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश