Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 04 जुलाई(हि.स.)।
एसएसबी 52वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी कुआड़ी तथा लैलोखर कंपनी की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी के उद्देश्य से नेपाल भेजे जा रहे सौ बैग यूरिया को जब्त किया गया।
यूरिया को पिकअप पर लोड कर नेपाल भेजा जा रहा था। गुप्त सूचना पर स्पेशल नाका गश्ती के दौरान शुक्रवार को सौ बैग यूरिया को जब्त किया गया प्रत्येक बैग का वजन 45 किलोग्राम है और सभी एक पिकअप पर लदा था और पिकअप गाड़ी नेपाल सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाली थी।
इसी दौरान कुआड़ी कंपनी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार के नेतृत्व में इसआई सतेंद्र के साथ राजीव कुमार, संदीप कुमार, नितिन कुमार, तोलन कुमार नाथ, सतवंत सिंह सहित आठ से दस जवानों की स्पेशल नाका पेट्रोलिंग टीम ने तस्करी के यूरिया को जब्त किया।
जानकारी देते हुए एसएसबी के अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना तथा नाका ड्यूटी के दौरान तस्करी के उद्देश्य से भारत से नेपाल जा रहे पिकअप पर लदे यूरिया को जब्त किया गया है। बताया कि भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 168/1 लेलोखर वार्ड संख्या दो के समीप तस्करी की यूरिया को जब्त किया गया।
जवानों को देख तस्कर पिकअप को भारतीय क्षेत्र में छोड़ नेपाल की तरफ भाग निकला। यह कार्रवाई सीमा से करीब एक किमी अंदर भारतीय क्षेत्र में हुई है। जब्त यूरिया की सूची बनाकर फारबिसगंज कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। यूरिया का अनुमानित मूल्य करीब सात लाख रुपए आंकी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर