Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 4 जुलाई (हि.स.)। आन स्पाट पंजीकरण के लिए बाबा बर्फानी के भक्तों की उमड़ रही, टोकन व पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाने आदि के हमारे सुझावों को पूरी तरह से नजरंदाज किया गया नतीजन , श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह कहना है शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का ।
शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक दल ने आज जम्मू में आन स्पाट पंजीकरण स्थल का दौरा कर श्राद्धलुओं को हो रही परेशानियों का जायजा लिया।
पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि आन स्पाट पंजीकरण काउंटरों पर बाबा बर्फानी के भक्तों की भीड़ को देख दिल बाग-बाग हो रहा है और यह अपेक्षित भी था। हमारी बेखौफ अमरनाथ यात्रा का हिस्सा बनने की अपील रंग लाई तथा श्रद्धालुओं की यह भीड़ पाक प्रयोजित आंतकवाद को मुंह तोड जवाब दे रही है।
हम लगातार टोकन व पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दे रहे थे मगर प्रशासन व श्राइन बोर्ड का लापरवाह रवैए जारी रहा । नजीजन, जटिल व मुश्किल यात्रा से पूर्व यात्रियों को तपती गर्मी व हुमस में घंटों कतारों में खड़े रहने को मजबूर होना पड़ रहा है जिससे उन्हें शारीरिक व मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। साहनी व उनकी टीम ने मौके पर उपस्थित मनु हंसा(एसडीएम) , राजू समयाल (तहसील बहू फोर्ट) , अजय शर्मा (एस पी साउथ) से मुलाकात कर बिना किसी परेशानियों के श्रद्धालुओं का आन स्पाट पंजीकरण सुनिश्चित करने की मांग की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता