पूर्व विधायक बीमा भारती के पति पर गंभीर आरोप, राह चलते व्यक्ति को अगवा कर जानलेवा हमला
पूर्णिया, 04 जुलाई (हि.स.)। रुपौली की पूर्व विधायक एवं राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति और पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर एक व्यक्ति को जबरन उठाकर अपने आवास ले जाकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है।
पीड़ित घायल


जिला परिषद प्रतिभा देवी के साथ पीड़ित


पूर्णिया, 04 जुलाई (हि.स.)।

रुपौली की पूर्व विधायक एवं राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पति और पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर एक व्यक्ति को जबरन उठाकर अपने आवास ले जाकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है।

घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र की है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति राम बल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल, कुसहा मलिक (बरहरी पंचायत) निवासी हैं। भोला मंडल ने बताया कि वह भवानीपुर बाजार जा रहे थे, तभी सर्किल टोला बजरंगबली मंदिर के पास से अवधेश मंडल ने अपने चार पहिया वाहन और दो मोटरसाइकिलों पर सवार करीब दर्जनभर लोगों के साथ हथियार के बल पर जबरन उठा लिया।

पीड़ित के अनुसार, उसे भवनदेवी टोला स्थित अवधेश मंडल के आवास पर ले जाया गया, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और तेज धारदार छेवनी से सिर पर जानलेवा वार किया गया। किसी तरह जान बचाकर वह भाग निकले और भवानीपुर अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार जारी है।

घायल की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि पूर्व में भी अवधेश मंडल उनके घर आकर मारपीट कर चुके हैं और उनके खिलाफ केस भी दर्ज है। पिंकी का आरोप है कि उसी पुराने मुकदमे को लेकर यह हमला हुआ है। उन्होंने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि की कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह