पुलिस ने लूट की योजना किया विफल,हथियार समेत तीन गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,04 जुलाई (हि.स.)।जिला के सुगौली थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बैंक लुट की योजना को विफल करते हुए तीन अपराधियों को हथियार समेत छपरा बहास सड़क से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीनो गिरफ्तार अपराधी रेल ओवर ब्रिज के समीप स्थित ए
पुलिस गिरफ्त में लूटेरे गैंग के तीनो शातिर


पूर्वी चंपारण,04 जुलाई (हि.स.)।जिला के सुगौली थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बैंक लुट की योजना को विफल करते हुए तीन अपराधियों को हथियार समेत छपरा बहास सड़क से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार तीनो गिरफ्तार अपराधी रेल ओवर ब्रिज के समीप स्थित एयरटेल पेमेन्ट बैंक को लुटने की योजना को लेकर कुछ अन्य साथियो के साथ इक्कठा होने वाले थे। सूचना के आलोक में एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित टीम ने गहन वाहन जांच शुरू किया। इसी दौरान सुगौली छपरा बहास मुख्य मार्ग में सड़क किनारे खड़े तीन संदिग्ध युवकों की तलाशी में दो के पास से कमर में खोंसा हुआ कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आई। जिनमें पिपराकोठी थाना क्षेत्र के नयाटोला हरपुर निवासी मनोज कुमार यादव का पुत्र पंकज कुमार,कृपाशंकर प्रसाद का पुत्र अभय कुमार उर्फ बिट्टू कुमार तथा कोटवा थाना के कझिया गांव निवासी सर्वजीत राय का पुत्र प्रकाश कुमार शामिल है।

पंकज कुमार के कमर में खोसे दाहिने तरफ से एक देशी कट्टा जिसमें एक गोली लोड था एवं बांये पॉकेट से एक जिन्दा कारतुस तथा प्रकाश कुमार के कमर में दाहिने तरफ खोसा हुआ एक देशी कट्टा जिसमें भी एक गोली लोड था एवं बांये पॉकेट से एक जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। अभय कुमार उर्फ बिट्टू के दाहिने एवं बांये पैंट के पॉकेट से भी एक-एक जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। पुलिस ने इनके पास से मोबाईल भी बरामद किया है। जिसके आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छापेमारी टीम में पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़,अंचल पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय,अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज,डीआईयू की टीम सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस बाबत पुलिस निरीक्षक पाण्डेय ने बताया कि धराए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिन्हें जेल भेजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार