रियासी पुलिस ने नशीले पदार्थों पर की कार्रवाई
कटरा, 4 जुलाई (हि.स.)। रियासी पुलिस ने अपने चल रहे नशा विरोधी अभियान एक युद्ध नशे के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई के विरुद्ध अपना अभियान तेज कर दिया है और कटरा शहर में सक्रिय ड्रग तस्करी नेटवर्क को एक महत्वपूर्ण झटका दिया है। तीन
रियासी पुलिस ने नशीले पदार्थों पर की कार्रवाई


कटरा, 4 जुलाई (हि.स.)। रियासी पुलिस ने अपने चल रहे नशा विरोधी अभियान एक युद्ध नशे के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई के विरुद्ध अपना अभियान तेज कर दिया है और कटरा शहर में सक्रिय ड्रग तस्करी नेटवर्क को एक महत्वपूर्ण झटका दिया है।

तीन अलग-अलग अभियानों में 03 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और पर्याप्त मात्रा में नशीले पदार्थों की जब्ती हुई जो इस प्रकार है। पीएस कटरा में बैग ले जा रहे एक संदिग्ध को रोका। जांच करने पर 270 ट्रामाडोल कैप्सूल और 1740 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुईं। आरोपी की पहचान शाम पुत्र शंकर दास (38 वर्ष) निवासी कोटली पेन, तहसील और जिला उधमपुर के रूप में हुई। एफआईआर संख्या 189/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

दूसरा मामला नियमित जांच के दौरान डोमेल से कटरा की ओर यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली गई और उसके कब्जे से 7.120 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। उसकी पहचान विजय शर्मा पुत्र तीरथ राम निवासी सारून, तहसील कटरा, जिला रियासी के रूप में हुई। एफआईआर संख्या 190/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।

तीसरा एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर एचआर 29एजे 5750 को चेकिंग के लिए रोका गया. सवार के पास से 5.570 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई।

उसकी पहचान बलवान सिंह पुत्र बुद्धि सिंह निवासी मुंधारजानी, तहसील कास्तीगढ़, जिला डोडा के रूप में हुई। एफआईआर संख्या 188/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया और मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई। सभी ऑपरेशन एसएचओ पी/एस कटरा इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अंजाम दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता