Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- युवराज वर्मा और योगेश चौधरी बने ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस’
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। केरल के थ्रिस्सूर शहर ने 28 जून से 2 जुलाई तक आयोजित 2025 पीएएफआई नेशनल आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप में खेल, शक्ति और उत्साह का शानदार संगम देखा। इस राष्ट्रीय आयोजन को केरल आर्मरेसलिंग एसोसिएशन ने पीपल्स आर्मरेसलिंग फेडरेशन इंडिया (पीएएफआई) के तत्वावधान में आयोजित किया। पूरे देश से विभिन्न वर्गों के शीर्ष आर्मरेसलर्स ने इस मुकाबले में भाग लिया और हजारों दर्शकों ने इस खेल के प्रति अपने बढ़ते प्रेम को साबित किया।
इस अवसर पर परवीन डबास ने कहा, इस साल का नेशनल चैंपियनशिप बेहद रोमांचक रहा। खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले, जो अगस्त में होने वाली प्रो पंजा लीग सीज़न 2 का एक ट्रेलर जैसा था।
प्रीति झंगियानी ने भी प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा, इस तरह के आयोजन देशभर के युवा खिलाड़ियों को मंच देते हैं और भारतीय आर्मरेसलिंग के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। थ्रिस्सूर के लोगों का हार्दिक स्वागत और जोश देखना भी अविस्मरणीय अनुभव रहा।
2025 के इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों के टैलेंट को मंच दिया, बल्कि भारतीय आर्मरेसलिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम भी साबित हुआ।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि सांसद के. राधाकृष्णन थे, वहीं केरल आर्मरेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अजु जैकब, प्रो पंजा लीग के संस्थापक परवीन डबास और पीएएफआई की अध्यक्ष व एशियन आर्मरेसलिंग फेडरेशन की उपाध्यक्ष प्रीति झंगियानी भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। परवीन और प्रीति को पारंपरिक केरल वेशभूषा में देखा गया, जिससे स्थानीय संस्कृति को सम्मान मिला।
केरल का दबदबा, पदक तालिका में टॉप पर
मेजबान राज्य केरल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 74 स्वर्ण, 91 रजत और 50 कांस्य पदकों के साथ 1813 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर रहा मेघालय, जिसने 23 स्वर्ण, 15 रजत और 12 कांस्य पदक जीते (कुल 480 अंक), जबकि नई दिल्ली ने 17 स्वर्ण, 17 रजत और 12 कांस्य पदकों (477 अंक) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस में युवराज, योगेश और हरकोमल चमके
सीनियर पुरुष वर्ग में युवराज वर्मा ने दारा सिंह हांडा को हराकर ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस’ का खिताब जीता, वहीं सीनियर महिला वर्ग में अनुभवी योगेश चौधरी ने यह सम्मान अपने नाम किया।
यूथ बॉयज़ में पंजाब के हरकोमल गिल,
यूथ गर्ल्स में तेजा पीजे,
जूनियर बॉयज़ में आभास राणा,
जूनियर गर्ल्स में जोशुआ एम,
सब-जूनियर लड़के में ऋतुराज पांडे,
सब-जूनियर लड़कियां में फातिमा फिदा एएस,
मास्टर्स महिला में योगेश,
मास्टर्स पुरुष में शाजू एयू,
पैरा सिटिंग वर्ग में हरीश वर्मा,
पैरा स्टैंडिंग वर्ग में श्रीनिवास,
और पैरा स्टैंडिंग महिलाएं में परलीन कौर को ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस’ घोषित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे