Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 04 जुलाई (हि.स.)। नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। करीब एक दर्जन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों की भारत में घुसपैठ करने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि नेपाल में पिछले कई दिनों से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक अहमद सैयद इकबाल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह भारत में अवैध रूप से घुसपैठ का प्रयास कर रहा था। उसके पास से मिले पासपोर्ट में 22 जून को नेपाल के आने का स्टांप लगा हुआ है। यानी कि करीब 10 दिनों से वह भारत में घुसपैठ की फिराक में था। कमांडेंट ने बताया कि यह बांग्लादेशी नागरिक गलती से या रोजगार के चक्कर में भारत में प्रवेश की कोशिश नहीं कर रहा था, बल्कि इसका मकसद कुछ और ही लग रहा है।
एसएसबी के पास इस बात की खुफिया जानकारी है कि नेपाल के सीमा क्षेत्र में करीब एक दर्जन पाकिस्तानी और बांगालदेशी नागरिक मौजूद हैं, जो भारत में आतंकी योजना के साथ घुसपैठ की तैयारी में हैं। इस खुफिया सूचना के मिलने के साथ ही एसएसबी ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है और सतर्कता बढ़ा दी है। नेपाल पुलिस के साथ मिल कर घुसपैठ को रोकने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास