Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,04 जुलाई (हि.स.)।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रो में चलाये जा रहे विशेष अभियान में हरपुर थाना पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्कर नेपाली नागरिक संदीप कुमार को नायक टोला हरपुर के पुलिया के पास से पकड़ा है।द जिनके पास से पैंतालीस सौ एम्पुल तीन प्रकार के प्रतिबंधित दवा बरामद की गई। हरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि उक्त तस्कर केटीएम बाईक 96प3170 पर प्रतिबंधित दवा को लेकर जा रहा था। जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
पकड़े गए आरोपी साकिम फेटा गांव पालिका थाना कलैया के जवाहिर लाल महतो के पुत्र संदीप कुमार है छापेमारी दल में पुनि रंजय कुमार,उतम कुमार,नसीम हैदर, पंकज कुमार सिंह, धर्मनाथ कुमार, सुजित कुमार,हिरदयनारायण प्रसाद,अजेश कुमार शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार