बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का एनडीए रचेगी नया इतिहास : संतोष सुमन
नवादा, 4 जुलाई (हि.स.)।जिले में रजौली के घसीयाडीह मैदान में शुक्रवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की आयोजित रजौली विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन ने एनडीए की ताकत का आकलन करते हु
सम्मेलन में मंत्री


नवादा, 4 जुलाई (हि.स.)।जिले में रजौली के घसीयाडीह मैदान में शुक्रवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की आयोजित रजौली विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष सुमन ने एनडीए की ताकत का आकलन करते हुए कहा कि “इस बार बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और विकास की नई रफ्तार देगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर बिहार में विकास का एक नया इतिहास बनाया है। इसे जनता अब समझ चुकी है ।बिहार की जनता किसी भी कीमत पर अब दोबारा जंगल राज के सरदारों को अवसर नहीं देने जा रही है ।उन्होंने कहा कि एकजुट होकर एनडीए की सरकार बनाएं ताकि विकसित बिहार का सपना पूरा हो सके।

सभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित मंत्री ने कहा कि अब हमारा समाज दबा हुआ नहीं है, युवा जाग चुके हैं और हर वर्ग अपने अधिकारों को समझ चुका है।

कार्यक्रम में हम पार्टी के कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल प्रसाद, सदस्यता प्रभारी अनिल रजक, प्रदेश सचिव राकेश कुमार, संगठन प्रभारी राकेश रंजन, जिला अध्यक्ष अशोक मांझी, विधानसभा प्रभारी शत्रुघ्न चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष करण कुमार मांझी, रजौली प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार पासवान तथा जूगी झोपड़ी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पासवान शामिल रहे। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर पार्टी की नीति, विचारधारा और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन