Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 4 जुलाई (हि.स.)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को गुरूवार देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। कॉलर ने मंत्री को 24 घंटे के भीतर उड़ा देने की धमकी दी और अपशब्द भी कहे।
यह धमकी फोन नंबर 7903928578 से दी गई, जब मंत्री दिल्ली में थे। अंसारी ने इस घटना की जानकारी रांची एसएसपी को दी है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मंत्री ने इसे गंभीर साजिश बताते हुए कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और जनता की सेवा करते रहेंगे। पुलिस ने कॉल नंबर को ट्रेस कर कॉलर की पहचान के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar